धौरेया विधानसभा के विधायक भूदेव चौधरी ने सोमवार को दो मुख्य ग्रामीण सड़कों का विधिवत रूप से फीता काट कर किया । जिसमें भागलपुर – हंसडीहा मुख्यमार्ग में भूसिया मोड़ से लीलातरी होते हुए पुनसिया इंग्लिश मोड़ तक 5.13 KM का सड़क शामिल है और दूसरी भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग से धौनी बाज़ार होते हुए मालती तक 5.01 KM तक का सड़क शामिल है । इन दोनों सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों में काफी खुशी हुई है , क्योंकि कई वर्षों से इन दोनों सड़कों की जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मौके पर सुभाष यादव , जवाहर यादव , उमाशंकर सिंह , रणधीर यादव , अवधेश यादव , रामविलास यादव , दिवाकर यादव , नयन सिंह नटवर , निलेश यादव , सुमन कुमार , प्रियरंजन रविदास , मुनिलाल यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे ।