आज जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बाराटीकर के सरस्वती विद्या निकेतन में दशवी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं की विदाई समारोह मनाई गई , जिसमें संस्थान के सभी बच्चों को कलम और पौधा वितरण किया गया। संस्था के संस्थापक श्री गंगाधर राव के द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद स्वरूप पौधा वितरण कर सभी को शुभकामनाएं दी गई । इस दौरान विद्यायल परिवार से जुड़े संरक्षक देवकीनंदन राव ने भी सभी बच्चों को पौधा वितरण में सम्मिलित होकर शुभकामनाएं दी । सरस्वती विद्या निकेतन बाराटीकर के निर्देशक अमन कुमार राव ने बताया कि संस्था पिछले 23 वर्षों से उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रही है , आज जितने बच्चों को विदाई दी गई वो सभी 2025 के दशवी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले है, उन सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए सभी को पौधा वितरण कर अपने विद्यालय और अपने माता पिता के नाम रौशन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विद्यालय प्रधान उमेश सिंह, अंग ब्राइट संस्थान के डायरेक्टर आर के प्रियदर्शी , शिक्षक प्रदीप सिंह, रितेश कुमार, बिजेंद्र सिंह , बबलू कुमार सहित विद्यालय परिवार से जुड़े सभी कर्मी एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे।