आज बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बाराटीकर स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित की गई। जिसमें बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में शामिल सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के संस्थापक श्री गंगा प्रसाद राव द्वारा सभी को मेडल और शील्ड दिया गया और अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को अनुशासित होकर आगे की पढ़ाई कर विद्यालय तथा माता पिता का नाम रौशन करने को कहा गया । उन्होंने कहा कि जिस तरह कड़ी मेहनत करके उन्होंने मैट्रिक में अच्छे अंक प्राप्त किए है उसी तरह आगे भी मेहनत कर इंटर में अच्छे अंक लाएं और पढ़ लिख कर जीवन में सफलता हासिल करें। संस्थापक श्री गंगा प्रसाद राव ने बताया कि सरस्वती विद्या निकेतन का ये 21 वां बैच है जो मैट्रिक में अच्छे अंक लाकर संस्थान का नाम रौशन किया है। इतने वर्षों में इस विद्यालय से कई छात्र छात्राएं डॉक्टर , इंजीनियर , शिक्षक तो कोई सिविल सेवा में कोई प्रशासनिक सेवा में कार्यरत है । बताते चलें कि वर्ष 2018 में सुप्रभात कुमार ने बिहार में 8 वां एवं जिला टॉपर बन कर संस्था का नाम रौशन किया था । इस वर्ष जो विद्यालय से अच्छे अंक प्राप्त किए है उनमें से प्रियेश कुमार 468 , सपना कुमारी 458 , शुभम कुमार 454 , लक्की कुमार एवं अमन कुमार 451 , दीपा कुमारी 449, सोनू कुमार 439 , ऋषभ व कौशल 438 , करिश्मा 436 , जूही 434 , कोमल 429 , अनुराग व शाहिल 421 , महावीर 406 , कुणाल 403 , रामकिंकर 399 , आयुष 391 , अमित 386 , अभिषेक 380 , अंकित 375 , रिया 375 , रमन , ज्योति , दिलखुश , राजहंस, मनीष , शालू , अमरजीत , कृष्णा , अभिलाषा , साहिल , वर्षा , अनुपम , डिम्पल , मुस्कान सहित कई छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है ।
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य उमेश कुमार सिंह , शिक्षक प्रदीप कुमार, मेघा कुमारी , आशुतोष कुमार, विजेंद्र कुमार सिंह, अंगदीप नंदन , ज्योतिष कुमार, गौरव कुमार , अमित कुमार तथा विद्यालय के सभी छात्र , छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।