नवरात्रि के उत्सव पर शहर में कई जगहों पर डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमे आज बांका के सा.. रे.. गा.. मा.. पा.. कला , केंद्र के बैनर तले होटल कृष्णा इंटरनेशनल में बड़े धूम धाम से डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजक सह सा..रे..गा..मा..पा..कला केंद्र की संचालिका श्री नूतन रंजन द्वारा मुख्य अतिथि श्री विनीता प्रसाद को सॉल और बुके देकर सम्मानित व स्वागत किया गया । इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कर डांडिया महोत्सव का श्री गणेश किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां दुर्गा को समर्पित गाने पर ग्रुप डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके बाद सा रे गा मा पा कला केंद्र के सभी छात्राओं ने बारी बारी से अपनी प्रस्तुति दी , जिसे देख कर मुख्य अतिथि सहित दर्शक के रूप में आई कई महिलाओं ने खूब आनंद लिया । डांडिया महोत्सव में भाग लेने वालों में से ममता , स्वेता , ब्यूटी , नेहा , किट्टू, सुरुचि , सिमरन , न्यासा, आसी , ज्योति , रीत सहित कई लड़कियां शामिल है ।
बताते चलें कि कार्यक्रम के आयोजक नूतन रंजन पिछले कई वर्षों से बांका शहर में महिलाओं और लड़कियों के लिए निःशुल्क डांडिया महोत्सव का आयोजन कराते आ रही है ।