Saturday, May 10, 2025

नवरात्रि के मौके पर बांका में धूम धाम से मनाया गया डांडिया महोत्सव, छोटे छोटे बच्चे और शहर की महिलाओं ने खूब किया धमाल

नवरात्रि के उत्सव पर शहर में कई जगहों पर डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमे आज बांका के सा.. रे.. गा.. मा.. पा.. कला , केंद्र के बैनर तले होटल कृष्णा इंटरनेशनल में बड़े धूम धाम से डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजक सह सा..रे..गा..मा..पा..कला केंद्र की संचालिका श्री नूतन रंजन द्वारा मुख्य अतिथि श्री विनीता प्रसाद को सॉल और बुके देकर सम्मानित व स्वागत किया गया । इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कर डांडिया महोत्सव का श्री गणेश किया गया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां दुर्गा को समर्पित गाने पर ग्रुप डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके बाद सा रे गा मा पा कला केंद्र के सभी छात्राओं ने बारी बारी से अपनी प्रस्तुति दी , जिसे देख कर मुख्य अतिथि सहित दर्शक के रूप में आई कई महिलाओं ने खूब आनंद लिया । डांडिया महोत्सव में भाग लेने वालों में से ममता , स्वेता , ब्यूटी , नेहा , किट्टू, सुरुचि , सिमरन , न्यासा, आसी , ज्योति , रीत सहित कई लड़कियां शामिल है ।

बताते चलें  कि कार्यक्रम के आयोजक नूतन रंजन पिछले कई वर्षों से बांका शहर में महिलाओं और लड़कियों के लिए निःशुल्क डांडिया महोत्सव का आयोजन कराते आ रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े