बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत बन रहे बिहार के पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक में बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं हरित रजौन के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया । साथ में जिले के डीडीसी, डीपीओ , रजौन सीओ कुमारी सुषमा , बीडीओ अंतिम कुमारी , मनरेगा जेई सहित कई अधिकारियों ने स्मार्ट विलेज का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने स्मार्ट विलेज बाबरचक में चल रहे निर्माणकार्यों की गतिविधियों की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने को संबंधित अधिकारियों की दिशा निर्देश भी दिया गया । वृक्षारोपण के दौरान हरित रजौन कन्हैया सिंह , सुमित कुमार, प्रियरंजन कुमार , बंटी शाह, आशीष कुमार, सत्यम कुमार, अमरेश कुमार, बादल नंदी सहित हरित रजौन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।