बांका के सा रे गा मा पा कला केंद्र के बैनर तले महिलाओं और लड़कियों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें शहर एवं आस पास से आई छोटी छोटी बच्ची और महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाब लगाते हुए जम कर मस्ती किया । आयोजक और सा रे गा मा पा कला केंद्र बांका की संचालिका नूतन रंजन ने बताया कि बांका की महिलाओं और लड़कियों के लिए होली मिलन समारोह करने का मकसद है कि यहां की महिलाओं में एकजुटता बढ़ाना । मुख्य अतिथि के रूप में आई
किरण कुमारी , फॉर्मर मेंबर ऑफ C.W.C. बांका ,
पायल कुमारी , SHO, महिला थाना , बांका
ब्यूटी कुमारी , SI, महिला थाना , बांका
ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया । फिर आयोजक नूतन रंजन के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सा रे गा मा पा कला केंद्र की छात्रा ने अतिथियों के लिए स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया । तत्पश्चात होली से संबंधित गानों पर महिलाओं और लड़कियों ने ग्रुप डांस आकर अतिथियों का दिल जीत लिया । सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खूब मस्ती किया । इस समारोह के मैनेजमेंट में रौशन कुमार और सन्नी कुमारी उपस्थित रहा । इस समारोह के दौरान अनिता चौधरी , प्रिय मिश्रा , डेजी , ममता , शिला , कनाल , सुरुचि , किट्टू , न्यासा , आशी सहित कई लोग उपस्थित थे।