आज बांका के सा रे गा मा पा कला केंद्र के बैनर तले खेल भवन में प्रतिभा खोज सम्मान प्रतियोगिता का सेकेंड राउंड ऑडिशन बांका के खेल भवन में संपन्न हुआ । जिसमें कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सा रे गा मा पा कला केंद्र बांका की संचालिका नूतन रंजन ने बताया कि इस सम्मान प्रतियोगिता में गायन , नृत्य और योग के अंतर्गत महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था , जिसमें 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया था , बहुत जल्द फाइनल राउंड में कुल 20 प्रतिभागियों को सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा ।
आज के ऑडिशन को जज करने के लिए भागलपुर आकाशवाणी के कलाकार रंजीत कुमार और भागलपुर से डांस टीचर शॉल्टी सर आए थे। आज के ऑडिशन में सम्मिलित सभी छोटे मोटे नन्हे बच्चों ने अपने प्रतिभा से जज एवं दर्शकों के मन मोह लिया। आज के ऑडिशन में राजीव कुमार द्वारा बहुत ही अनोखे अंदाज में मंच संचालन किया गया । ऑडिशन में सम्मिलित प्रतिभागियों में से प्रतिभा प्रिया , नेहा कुमारी , किट्टू , सुरुचि , आकांक्षा गुप्ता , न्यासा राकेश , सोनाली , आशी राज , सोनाली सहित कई प्रतिभागी शामिल थे। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में मांडवी भारती , अनिता चौधरी, डेजी चौधरी , रौशन कुमार , कैमरामैन सत्यम सहित कई लोग मौजूद थे ।