बांका के लड़कियों और महिलाओं में कलात्मक विकास के लिए आज सा रे गा मा पा कला केंद्र के बैनर तले शहर के नीलम प्ले किड्स स्कूल में मेगा ऑडिशन संपन्न हुआ । ऑडिशन इस प्रथम राउंड ऑडिशन में कुल 70 प्रतिभागियों ने अपना कला का प्रदर्शन किया । ऑडिशन को जज करने के लिए भागलपुर से आएं डांस टीचर सॉल्टी सर ने सभी प्रतिभागियों के डांस से आकर्षित होकर खूब सराहना किया । ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में डांसिंग और सिंगिंग के प्रतिभागी भी सम्मिलित थे ।
ऑडिशन में छोटे छोटे बच्चों ने अपने डांस से सभी का मन मोह लिया । सा रे गा मा पा कला केंद्र बांका की संचालिका नूतन रंजन ने बताया कि प्रथम राउंड ऑडिशन के बाद बहुत जल्द सिलेक्टेड प्रतिभागियों को सेकेंड राउंड ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा फिर फाइनल के लिए सभी प्रतिभागियों को एक बड़े मंच पर कला दिखने का मौका दिया जाएगा । बताते चलें कि सा रे गा मा पा कला केंद्र बांका की संचालिका नूतन रंजन द्वारा शहर की लड़कियों और महिलाओं द्वारा उनके मनोबल बढ़ाने और उनके कलात्मक विकास के लिए बार बार ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।