सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर कुर्मी महासंघ अंगप्रदेश , पटेल समाज एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्गों के द्वारा रजौन प्रखण्ड मुख्यालय के प्रवेश द्वारा पर बनी सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
देश की आजादी के बाद सरदार पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे । हर साल 15 दिसंबर 1950 को सरदार वल्लभभाई पटेल का निधन मुंबई में हुआ था । तब से इसी दिन उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।
इस मौके पर महासंघ के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राव ने कहा कि श्री सरदार पटेल का व्यक्तित्व और कृतित्व राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
आज सरदार पटेल की पुण्य तिथि पर उपस्थित होकर श्रद्धांजली दिए अजीत राव,अंजनी चौधरी, मनोज सिंह, मृत्युंजय सिंह,रितेश सिंह,सुदामा सिंह, ओंकार सिंह, निरंजन चौधरी, नितेश कुमार बंटी,राज किशोर तांती , प्रमोद सिंह , निलेश कुमार, रमण राव, संजय सिंह , कुमुद मंडल, विजय साह आदि सहित समाज एवं महासंघ के कई लोग मौजूद थे।