Sunday, December 22, 2024

राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन तथा कुलपति ने की बैठक , विश्वविद्यालय परिसर में किए गए अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) परिसर स्थित भारत सरकार के खेलो इंडिया स्कीम के तहत नव निर्मित इंडोर स्टेडियम (मल्टी पर्पस हॉल) का उद्घाटन 14 नवंबर को राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हाथों होगा। वहीं पूर्व से 15 नवंबर को निर्धारित एकेडमिक सीनेट की बैठक कुलाधिपति के व्यस्त कार्यक्रम के कारण फिलहाल टल गया है। अब यह 21 नवंबर को संभावित है। हालांकि ऐकेडमिक सीनेट बैठक की तिथि का कंफर्मेशन राजभवन से पत्र आने के बाद हो हो सकेगा।

कुलाधिपति के कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा है। शनिवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने विश्वविद्यालय के सिंडिकेट हॉल में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कुलाधिपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, अतिक्रमण आदि मामले को लेकर विचार विमर्श किया। कुलपति ने कुलाधिपति के आगमन से संबंधित प्रोग्राम शेड्यूल और कार्यक्रम की रूपरेखा से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की तैयारी और सीटिंग अरेंजमेंट की भी जानकारी दी। कुलपति ने बताया की कुलाधिपति हेलीकॉप्टर से आयेंगे। टीएनबी कॉलेज के खेल मैदान में हेलीपैड बनाया जा सकता है। पूर्व के आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान भी कुलाधिपति के आगमन पर टीएनबी कॉलेज खेल मैदान में ही हेलीपैड बनाया गया था।

लिहाजा हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को कहा गया। हैलीपेड पर जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। जबकि मुख्य कार्यक्रम स्थल इंडोर स्टेडियम में एनसीसी के कैडेट कुलाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चांसलर हेलीपैड से सीधा विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस जायेंगे। जहां रिफ्रेशमेंट के बाद विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर परिसर में लगभग साढ़े सात करोड़ की राशि से बनने वाले फिजियोथिरैपी एंड योगा बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद कुलाधिपति को नव निर्मित इंडोर स्टेडियम लाया जाएगा जहां मुख्य कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के खेलो इंडिया स्कीम से निर्मित मल्टी पर्पस हॉल (अब तिलकामांझी इंडोर स्टेडियम) का उद्घाटन करेंगे। कुलाधिपति का संबोधन भी नव निर्मित इंडोर स्टेडियम में ही होगा। आगंतुकों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। दोपहर में टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी कुलाधिपति शरीक होंगे।

वहीं संध्या 5 बजे कुलाधिपति मारवाड़ी कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ी वित्ती समिति द्वारा नव निर्मित भव्य महिला विंग का उद्घाटन करेंगे। चांसलर 14 नवंबर को रात्रि विश्राम भागलपुर के जिला परिसदन में करेंगे। कुलाधिपति के रात्रि विश्राम के लिए विश्वविद्यालय की ओर से करीब एक दर्जन कमरा आवंटित करने को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। जिसमें 4 कमरे कुलाधिपति सहित राजभवन के आलाधिकारियों के लिए होगा। शेष कमरे प्रोटोकॉल अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों के लिए होगा।

विश्वविद्यालय परिसर से अतिक्रमण जल्द हटाएं प्रशासन : कुलपति

बैठक के दौरान कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने विश्वविद्यालय परिसर और अन्य जगहों पर हुए अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद एसडीएम और पुलिस पदाधिकारियों से कुलाधिपति के कार्यक्रम के मद्देनजर अविलंब सभी जगहों से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर से स्थाई रूप से प्रशासन अतिक्रमण हटाएं। हर बार केवल कुलाधिपति के कार्यक्रम के दौरान ही अतिक्रमण मामले में कार्रवाई की जाती है। उनके जाते ही स्थिति फिर से पहले की तरह हो जाती है। इसलिए इस बार जिला प्रशासन स्थायी रूप से विश्वविद्यालय परिसर सहित अन्य सभी जगहों से अतिक्रमण हटाने की दिशा में ठोस कार्रवाई करे। अतिक्रमणकारियों के कारण विश्वविद्यालय का बाहरी फेस खराब हो रहा है। विश्वविद्यालय गेट पर रोजाना सब्जियों की दुकानें और हाट सजती है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। यहां तक कि विश्वविद्यालय थाना के समीप ही अतिक्रमणकारियों ने कई जगह मंदिर, गार्डेन और दुकान बना लिया है। जहां-तहां मवेशी बांधे जा रहे हैं। यही नहीं विश्वविद्यालय गेट से लेकर लालबाग और गेस्ट हाउस तक अतिक्रमण की कमोबेश यही स्थिति है। विश्वविद्यालय थाना के रहते हुए भी आखिरकार यह कैसे संभव हो रहा है। ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है। इसे हाट और चारागाह नहीं बनने दिया जाएगा। जिला प्रशासन स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाए। कुलपति ने बैठक में मौजूद एसडीएम सदर धनंजय कुमार सहित पुलिस पदाधिकारियों को प्रोजेक्टर पर वीडियो क्लिप के माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर में अतिक्रमण की वर्तमान स्थिति को दिखाया।

एसडीएम ने बैठक में मौजूद सिटी मैनेजर, नाथनगर और जगदीशपुर के अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारी को तलब करते हुए एक दो दिनों के भीतर ही अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम ने नगर निगम के सिटी मैनेजर से पूछा की आखिर अतिक्रमण दस्ता क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है, जबकि इसी काम के लिए अतिक्रमण दस्ता प्रतिनियुक्त है। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ, एसएचओ और सिटी मैनेजर को अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए ताकि कुलाधिपति के कार्यक्रम में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो। सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करके अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अतिक्रमण मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही इस मामले में प्रतिदिन कार्रवाई की रिपोर्ट भी देने को कहा। एसडीएम ने कहा कि यदि अतिक्रमण हटाने में अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत होगी तो वे उपलब्ध कराएंगे। लेकिन हर हाल में विश्वविद्यालय से स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाएं।

एसडीएम ने दोनों अंचल अधिकारियों और एसएचओ को अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस के पास से तुरंत अतिक्रमण हटाने का आदेश अधिकारियों को दिए।

एसडीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर तुरंत उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराएं, ताकि इस दिशा में ठोस कार्रवाई की जा सके। साथ ही अतिक्रमण वाले जगहों पर विश्वविद्यालय प्रशासन सीसीटीवी कैमरा भी लगाए। खाली जगहों पर प्लांटेशन कराएं ताकि अतिक्रमण की संभावना नहीं रहे। उन्होंने अतिक्रमण वाले जगहों पर विश्वविद्यालय की ओर से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी करने को कहा जो अतिक्रमण की प्रारंभिक रिपोर्ट प्रतिदिन विश्वविद्यालय प्रशासन को देते रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन भी अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय को सूचित करते रहें। इससे अतिक्रमण मामले में नियंत्रण पाया जा सकता है।

कुलाधिपति के कारकेड में विश्वविद्यालय की ओर से शामिल होने वाले अतिरिक्त वाहनों के चालकों का चरित्र सत्यापन भी कराया जायेगा। वहीं चांसलर को सम्मानित किए जाने वाले अंग वस्त्र, मोमेंटो आदि की भी बारीकी से जांच की जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची भी मांगी गई। ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनका वेरिफिकेशन कराया जा सके।

बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से सिटी एसपी, एसडीएम सदर, डीएसपी, नगर निगम के उप महापौर, सिटी मैनेजर, सीओ जगदीशपुर, सीओ नाथनगर सहित कई थाना के थानाध्यक्षों आदि ने भाग लिया।

जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर प्रो. अर्चना कुमारी साह, वित्त परामर्शी डॉ दिलीप कुमार, वित्त पदाधिकारी ब्रज किशोर प्रसाद, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा, सीसीडीसी डॉ एसी घोष, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, मीटिंग ऑफिसर डॉ राहुल कुमार, डीओ अनिल कुमार सिंह, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ शिव प्रसाद यादव, मुरारका कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह, डॉ निशा झा, डॉ केपी सिंह, डॉ आशीष कुमार मिश्रा, डॉ सुप्रिया शालिनी, राजेश नंदन, रजी इमाम समेत प्रोटोकॉल समिति के सभी सदस्य और विभिन्न समितियों के कन्वेनर मौजूद थे। कुलसचिव डॉ विकाश चंद्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

बैठक के बाद कुलपति विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल इंडोर स्टेडियम, हेल्थ सेंटर, मारवाड़ी कॉलेज स्थित महिला विंग और विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस का निरीक्षण किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े