भारत के भौगोलिक और राजनीतिक एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले लौह पुरुष के नाम से जाने जाने वाले महान विभूति सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती देश प्रदेश में धूम धाम से मनाई गई।
वहीं जिले के रजौन प्रखंड परिसर में स्थित सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर कुर्मी महासंघ अंगप्रदेश एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्गों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भारत की एकता और अखंडता के सुत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के मौके महासंघ के कोषाध्यक अजीत कुमार राव, सचिव संदीप चौधरी , सुदामा सिंह , पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह , उपाध्यक्ष रितेश सिंह , कौशल सिंह , अंजनी कुमार चौधरी सहित समाज व रजौन के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।