बिहार के भागलपुर जिला में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में जब एक व्यक्ति दुनिया का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद सभी डॉक्टर्स और नर्स डर के मारे घबरा गए और इधर उधर भागने लगे ।
दरअसल यह घटना मंगलवार शाम की है । जब ज़िले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरारी के गंगा किनारे स्थित मीराचक गांव के रहने वाले 48 वर्षीय प्रकाश मंडल जो मजदूरी का काम करता है, उसे रसेल वाइपर सांप ने दो जगह बुरी तरह डंस लिया । लेकिन रसल वाइपर ने जैसे ही प्रकाश को काट कर भागना चाहा पीड़ित व्यक्ति प्रकाश ने उस रसेल वाइपर सांप को पकड़ा लिया और आननफानन में उसी अवस्था में भागलपुर के जेएलएनएम अस्पताल (मायागंज अस्पताल) पहुंच गया। प्रकाश के साथ उसके परिजन भी मायागंज अस्पताल पहुंचे थे। इधर, प्रकाश के हाथ में विषैले सांप देख वहां मौजूद डॉक्टर व नर्स सहित अस्पताल में उपस्थित लोग भी सहम गए। वही किसी तरह ट्राली पर प्रकाश को लेटाकर उन्हें वार्ड के अंदर ले जाया गया। जहां डाक्टर ने सांप को देखने के बाद उसका उचित उपचार किया गया । वही प्रकाश के परिजनों ने सांप को बोरे में बंद कर अस्पताल परिसर मे ही सुरक्षित रखा दिया। वही हेल्थ मैनेजर वीरमणी ने बताया प्रकाश का इलाज जारी है और इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी है , ताकि वो आकर रसल वाइपर को पकड़ कर लें जाएं । वहां उपस्थित डॉक्टर और लोगों ने पीड़ित प्रकाश के साहस को खूब सराहा ।