Sunday, December 22, 2024

राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने बदल दी पूरी स्कीम , अब लाभुकों को मिलेगा 9 चीज

देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजना चलाती है. भारत सरकार की फ्री राशन स्कीम के तहत देश के 90 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जाता है. इनमें लोगों को पहले फ्री चावल दिए जाते थे.इनमें से सरकार अलग-अलग तरह के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है. जिसके अंतर्गत सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन योजना के तहत राशन भी देती है.
लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है. सरकार राशन कार्ड धारकों को पहले फ्री चावल देती थी. लेकिन अब सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब फ्री चावल नहीं मिलेंगे. बल्कि केंद्र सरकार द्वारा अब फ्री चावल की जगह 9 जरूरी चीजेें और देगी ।
इन 9 चीजों में गेहूं, दाल, चना, चीनी, नमक, सरसों का तेल, आटा, सोयाबीन और मसाले भी शामिल हैं. सरकार ने लोगों की सेहत को सुधारने के लिए और उनके खाने में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है. इससे गरीब परिवार के लोगों का पोषण बना रहेगा ।

अगर आप भी गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है और अबतक आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो फिर आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी खाद्य और आपूर्ति विभाग कार्यालय जाना होगा. आप चाहे तो खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से भी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी सही जानकारी दर्ज कर साथ ही आपको संबंधित दस्तावेज भी एप्लीकेशन के साथ अटैच करना होगा . इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म और संबंधित दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी राशनिंग कार्यालय में जाकर जमा कर देना होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े