बांका जिले के सुप्रसिद्ध मंदिर श्री श्री 108 बाबा ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर पूरे देशभक्ति माहौल में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री दुर्गा सिंह , सचिव पंकज सिंह एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा सम्मिलित रूप से झंडोत्तोलन किया गया एवं देश की आजादी के लिए शहीद सभी महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई । झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित सभी जनताओं के बीच जिलेबी बांटी गई तथा गरीब , असहायों व जरूरतमंदों के बीच साड़ी और वस्त्र बांटे गए ।
इस दौरान मंदिर और आसपास का वातावरण देशभक्ति माहौल से सराबोर था । इस दौरान सीजेएम कोर्ट के अशोक कुमार सिंह , मंदिर समिति के अध्यक्ष दुर्गा सिंह, सचिव पंकज सिंह, सूर्यदेव सिंह , अवधेश सिंह, नृपेंद्र सिंह , झूलन सिंह , प्रीतम सिंह, रोहित झा , मोनू सिंह , गौतम सिंह सहित मंदिर समिति के कई सदस्य और आम जनता उपस्थित रहे ।