Sunday, December 22, 2024

मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम 2024 के तहत जिले में आज प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण किया गया

चतरा: आज जिले के सदर हॉस्पिटल के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु सभी प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण किया गया। यह कार्यक्रम जिला में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसमें जिला के लगभग 11लाख 40 हजार के लक्षित आबादी है जिसको एमडीए की दवा का सेवन करानी है।इसमें तीन तरह की दवा अलबंडाजोल, डीईसी और ओवरमैक्टीन की दवा उम्र और लंबाई के हिसाब से दी जाती है।इसमें सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए राज्यस्तरीय टीम आई थी जिसमें डब्लूएचओ से डॉ अभिषेक पॉल और आईसी और बीसीसी स्टेट कंसल्टेंट मिसेज नीलम शामिल थी। जिला से डीएमओ चतरा डॉ बी एन प्रसाद,जिला भीबीडी सलाहकार अभिमन्यु कुमार, एसपीएल विजय प्रकाश पांडे, डीएमसी अभिषेक कात्यायन, एफएलए प्रदीप सोनी,मंटू शामिल थे। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी के रूप में सभी प्रोग्राम पदाधिकारी,सभी सीएचसी के एमओआईसी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक इकाई,सभी प्रखंड लेखा प्रबंधक,पीएचएम, एनसीडी कंसल्टेंट, एमटीएस बीटीटी शामिल हुए।इसमें डॉ अभिषेक ने टेक्निकल का प्रशिक्षण दिया और बताया कि फाइलेरिया कैसे फैलता है और उसके बचाव के लिए क्या क्या करना है तथा दावा के डोज के बारे में बताया। नीलम मैडम ने इस प्रोग्राम में होने वाले प्रचार प्रसार के बारे में बताया। भीबीडी सलाहकार अभिमन्यु कुमार ने सभी को यह बताया कि इस प्रोग्राम की तैयारी कैसे करनी है तथा कैसे सारा प्लान बनाना है तथा रिपोर्ट कैसे करनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े