आने जाने वाली गली में पेशाब करने का विरोध करने पर हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें एक की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद घयलों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बरारीबीघा गांव में घटित हुई है। इस घटना में नंदे चौहान की पत्नी कौशल्या देवी, उनका बड़ा बेटा आजाद चौहान और उनका छोटा बेटा शिबू चौहान जख्मी हो गया है। इस घटना में आजाद चौहान के सर में काफी गंभीर चोटें आई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि काफी समय से गली का विवाद चल रहा है। इसी गली में उनके पड़ोसी के द्वारा कचरा फेंक दिया जाता है। शुक्रवार को उनका पड़ोसी गली में पेशाब कर रहा था, विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी के चारों भाई लोहे की खंती और धारदार हथियार लेकर घर पर चढ़ कर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में आजाद चौहान की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है ।
Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे