शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के विमान गांव में एक पत्नी ने अपने ही पति के ऊपर ईट से हमला कर बुरी तरह घायल कर दी. घायल युवक को ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया।
जहां घायल की पहचान विमान गांव निवासी सोनू राम के रूप में की गई । इस बाबत घायल सोनू राम ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सुरजीचक गांव की काजल कुमारी के साथ हुई थी । शादी के बाद उसकी पत्नी ने 4 बच्चों को जन्म दी। जिसमे 2 लड़का और 2 लड़की शामिल है। उसने बताया कि वह खेती करके परिवार का भरण पोषण करता है। पिछले कुछ माह से उसकी पत्नी दीपक कुमार नामक एक युवक से फोन पर बातचीत किया करती थी। एक माह पहले वह घर से बाहर खेत में काम करने के बहाने गई थी तभी वह उस युवक के साथ बाइक पर बैठकर घर से अकेले फरार हो गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद वह थक हार कर घर में बैठ गया। अचानक एक दिन पहले वह घर वापस लौटी। आज वह चारो छोटे – छोटे बच्चों के लेकर घर से जाने लगी। मैने जब उसे बच्चों को ले जाने से विरोध जताया तो उसने ईट से वार कर मुझे बुरी तरह से घायल कर दिया.इसी दौरान वह बच्चों को लेकर फरार हो गई .और मुझे गांव वालों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।