प्रखंड के लीलातारी कठचातर मध्य विद्यालय के भू दाता स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद राव की सातवीं पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनाई गई । बताते चलें कि भू दाता के सुपौत्र गिरीश राव का विद्यालय के प्रति सदैव लगवा बनी रहती है, बीच बीच में विद्यालय में कुछ उपयोगी या जरूरी सामग्री का पूर्ति भी करते रहते है । इस अवसर पर विद्यालय में भू दाता कृष्ण प्रसाद राव के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई
तथा कक्षा आठ से लेकर कक्षा एक तक के सभी बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री जैसे ज्योमेट्री बॉक्स , पेंसिल बॉक्स , कॉपी , कलम , पेंसिल आदि वितरित की गई । इस अवसर पर विद्यालय भू दाता के पुत्र उमाकांत राव , विद्यालय के प्रधानाध्यापक फुलेश्वर हरिजन , समाजसेवी अजीत कुमार राव, सुजीत राव , अंग ब्राइट कोचिंग के डॉयरेक्टर आर के प्रियदर्शी, विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका सहित कई अन्य ग्रामीण व बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।